अतरौलिया आज़मगढ़ जिले के सबसे चर्चित नगर पंचायत अतरौलिया मेंकौन होगा भाजपा प्रत्याशी इसको लेकर सस्पेंस और भी गहरा हो गया।
अतरौलिया आज़मगढ़ जिले के सबसे चर्चित नगर पंचायत अतरौलिया मेंकौन होगा भाजपा प्रत्याशी इसको लेकर सस्पेंस और भी गहरा हो गया।
भाजपा प्रत्याशी इसको लेकर सस्पेंस और भी गहरा हो गया। जिले में भाजपा प्रत्याशी को लेकर मैराथन बैठक हुई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री ,निकाय चुनाव प्रभारी ,के अलावा जिले के दोनों जिला अध्यक्ष निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ-सथ अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता गण थे ।मगर अतरौलिया में कौन भाजपा का प्रत्याशी होगा यह अभी स्पष्ट नहीं पाया। सूत्रों की माने तो जिले के तीनों नगरपलिका लगभग दस नगर पंचायतों का प्रत्याशी लगभग तय माना जा रहा है मगर दो नगर पंचायतों के प्रत्याशी को लेकर स्थिति अभी स्पस्ट नही पाई।
अतरौलिया नगर पंचायत में कुल पांच लोगो ने भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी, *जिनमें दिनेश मद्धेशिया ,रामचंद्र जयसवाल ,धर्मेंद्र निषाद ,विवेक जयसवाल ,व महेंद्र यादव थे
सूत्रों ने बताया कि इन पांचों में से 3 लोगों का नाम बंद लिफाफे में लखनऊ व क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया। दो लोगो का नाम इसी बैठक में खारिज कर दिया गया। तीनों नामों में से कौन टिकट का दावेदार होगा इसे लेकर लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगाना शुरू कर दिये हैं ,, अब देखना यह है 3 प्रत्याशियों में से भाजपा किसके ऊपर अपना दांव लगाएगी।
Comments
Post a Comment