अतरौलिया। नगर पंचायत में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन।

अतरौलिया। नगर पंचायत में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन। बता दें कि लालगंज प्रभारी शकुंतला चौहान के कर कमलों द्वारा आज शुक्रवार को नगर पंचायत के केसरी चौक स्थित भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।इस उद्घाटन समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। शकुंतला चौहान ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने यहां से प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद पर अपना विश्वास जताया है। इसी विश्वास के साथ लालगंज की आठ नगर पंचायतों में भाजपा कमल खिलाएगी। धर्मेंद्र निषाद यहां के जमीनी कार्यकर्ता है पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है नगर पंचायत अतरौलिया के विकास में इनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा, जो भी अधूरे विकास कार्य हैं उसे पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के घर घर तक जाएंगे और जिसे यहाँ अभेद्य किला माना जाता है उस किले को फतेह कर कमल खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी के कुछ पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं उन्हें जल्द ही उनके पास जाकर सहमति से मना लिया जाएगा। इस दौरान शकुंतला चौहान ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद के पक्ष में वोट भी मांगा। इसी दौरान शकुंतला चौहान ने दयानंद बाल विद्या मंदिर में निकाय चुनाव के लिए एक कार्यकर्ता बैठक की। इस मौके पर जय प्रकाश पांडे ,सुनील पांडे, चंद्र जीत तिवारी ,राणा प्रताप सिंह, नीरज तिवारी ,रमेश सिंह रामू, घनश्याम पांडे ,श्याम बिहारी चौबे, हर्षित सिंह समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Comments