थाना- फूलपुर
दिनांक 15.04.2023 को उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गौकशी करता है और वह आज छंग्गनपुर पुलिया से कतराकोटिया रोड पर खड़ा है जिसके पास नजायज तमंचा है , इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूंछा गया तो नाम गुफरान अहमद S/O सलाउद्दीन सा0 रसूलाबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र 42 वर्ष तथा भागने का कारण पूंछा गया तो बताया कि मेरे पास नजायज तमंचा व कारतूस है इस लिये आप लोग को देखकर भाग रहा था इस पर पकड़े गये व्यक्ति के समच्छ हमराहीयान जमा तलाशी ली गयी तो पहने हुए दाहिने पैंट के फैटे से एक अदद तंमचा निकला तथा दाहिने पैंट की जेब से एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मिला बरामद तमंचे को खोला गया तो नाल के अन्दर एक जिन्दा कारतूस निकला जिसे बाहर निकाल कर संरक्षित किया गया बरामद तमंचा रखने के सम्बन्ध पर अधिकार पत्र तलब किया गया तो नही दिखा सका इसपर आयुध अधिनियम की धारा 3/25 का दण्डनीय अपराध बताकर समय 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2023धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*सम्बन्धित मुकदमा -* मु0अ0सं0 149/23धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 404/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियमथाना फूलपुर आजमगढ़
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
गुफरान अहमद S/O सलाउद्दीनसा0 रसूलाबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र 42 वर्ष
*बरामदगी-*
एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-*
1उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ ।
Comments
Post a Comment