अतरौलिया। ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल पर रिफर ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल
बता दें कि अहिरौला थाना क्षेत्र के अभय पुर गांव निवासी सर्वेश यादव पुत्र प्रवेंद्र यादव 32 वर्ष अपनी भाभी मिथिलेश यादव पत्नी रिखराज 36 वर्ष जो अतरौलिया दवा लेने आए थे ।शाम लगभग 5:00 बजे दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के थिरईपट्टी मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि सेनपुर की तरफ से एक डम्फर आने की वजह से वहीं नहर के किनारे अपनी मोटरसाइकिल रोक दी ,तभी पीछे से आ रहे एक ईंट लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी, वहीं बगल ही खड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग त्रिलोकी यादव पुत्र जवाहिर निवासी खालिसपुर को भी अनियंत्रित ट्रैक्टर अपनी चपेट में लेते हुए 20 फुट पुलिया के नीचे जा गिरी ।स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पीवीआर 1056 मौके पर पहुंच गई और बहादुरी दिखाते हुए 20 फीट नीचे गिरे सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला ।थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह भी अपने हमराहीओ के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को नजदीकी 100सैया अस्पताल लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ।डॉक्टरों ने बताया कि महिला मिथिलेश यादव की हालत काफी गंभीर है। वही ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार होने में कामयाब रहा।
Comments
Post a Comment