नगर निकाय चुनाव में फिर बजा सपा का डंका, सपा ने पांचवी बार जीत दर्ज कर तोड़ा रिकॉर्ड।
बता दे कि नगर निकाय चुनाव में इस बार अतरौलिया नगर पंचायत से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें भाजपा से धर्मेंद्र निषाद, बसपा से राजेंद्र निषाद तथा सपा से सुभाष चंद जायसवाल, निर्दल प्रत्याशी अभिमन्यु, दिनेश मद्धेशिया, दीपक ,बबीता ,विवेक कुमार चुनाव मैदान में थे। आज शुक्रवार को मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला । मतगणना चार चरण में संपन्न हुई,
सपा के सुभाष चंद जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के धर्मेंद्र निषाद को 374 मतों से पराजित कर लगातार पांचवी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की। बता दें कि नगर पंचायत अतरौलिया के पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल की लगातार पांचवीं बार जीत पर पूरे नगर पंचायत में जश्न का माहौल है। जगह-जगह लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर सुभाष चंद जायसवाल का स्वागत किया जा रहा है तो वही ढोल नगाड़े व पटाखे फोड़ कर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल के आवास पर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Comments
Post a Comment