अतरौलिया आज़मगढ़।सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि

अतरौलिया आज़मगढ़।सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि दिनांक 22 मई 2023  दिन सोमवार को 132 केवी अतरौलिया पर मेंटेनेंस कार्य सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक होना प्रस्तावित है। इस के संदर्भ में 33/11KV अतरौलिया , सिकहुला ,मदियापार पावर हाउस की सप्लाई सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी पुन‌‌: 11:00 बजे से नियमानुसार सप्लाई दी जाएगी। धन्यवाद ,               आज्ञा से उपखंड अधिकारी अतरौलिया

Comments