अतरौलिया आज़मगढ़।सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि दिनांक 22 मई 2023 दिन सोमवार को 132 केवी अतरौलिया पर मेंटेनेंस कार्य सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक होना प्रस्तावित है। इस के संदर्भ में 33/11KV अतरौलिया , सिकहुला ,मदियापार पावर हाउस की सप्लाई सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी पुन: 11:00 बजे से नियमानुसार सप्लाई दी जाएगी। धन्यवाद , आज्ञा से उपखंड अधिकारी अतरौलिया
Comments
Post a Comment