अतरौलिया नगर निकाय चुनाव में सपा की जीत पर नगर वासियों से लिया आशीर्वाद

अतरौलिया नगर निकाय चुनाव में सपा की जीत पर नगर वासियों से लिया आशीर्वाद 
बता दें कि नगर पंचायत अतरौलिया में लगातार पांचवीं बार सपा की जीत पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल के पुत्र सुजीत जायसवाल उर्फ (पप्पू) ने अपने समर्थकों के साथ नगर वासियों से घर-घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ रहे उन्होंने कहा कि जो भी नगर का विकास अधूरा रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा आने वाले दिनों में नगर वासियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस दौरान समर्थकों ने केक काटकर खूब आतिशबाजी की पूरे नगर में पटाखे फोड़े गए तो ही लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया इस मौके पर बबलू सोनी,उमेश जायसवाल, पिंटू जयसवाल रिंकू सोनी, अंकित यादव,लकी,विक्की जयसवाल,दीपक जायसवाल,आजाद,आकाश,विपिन,भोला जायसवाल दिलीप सोनी,अंकुर व अन्य समर्थक मौजूद रहे

Comments