5 वर्षीय बालक का तालाब में डूबने से हुई मौत।मां ने बच्चे के पिता पर लगाया डूबा कर मारने का आरोप,आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

5 वर्षीय बालक का तालाब में डूबने से हुई मौत।मां ने बच्चे के पिता पर लगाया डूबा कर मारने का आरोप,
आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अतरौलिया ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव में दोपहर को अचानक करुणा क्रंदन की चीख सुनाई देने लगी जब तक लोग कुछ समझ पाते की मृतक के पिता संजय उर्फ सन्नी अपने ससुराल से गाली देता हुवा निकलकर भागा। 
बता दे कि दोपहर 11:00 बजे संजय रस्तोगी उर्फ सनी रस्तोगी अपने घर मडोही से अपने ससुराल अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवा मझौली आया और अपनी सास तथा पत्नी डाली से पैसे की मांग करने लगा, पैसा ना पाने की दशा में झल्ला गुस्सा कर अपने पुत्र कार्तिक 5 वर्ष तथा कुनाल 7 वर्ष को अपने साथ ले जाने लगा, जिस पर कुनाल तो नहीं गया मगर कार्तिक पिता के साथ जाने लगा संजय की पत्नी डाली ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो कहा कि अभी तालाब से नहला कर ले आती हैं इसी बात को लेकर पत्नी डाली तथा संजय के बीच तू तू मैं मैं होने लगा इतने में संजय अपने छोटे पुत्र कार्तिक को लेकर तालाब पर नहाने ने चला गया थोड़ी देर बाद कार्तिक की नानी तथा माँ डाली भी तालाब पर पहुंची मगर वहां तालाब पर किसी को ना पाकर वह घर चली आई ।
घर आते ही संजय कार्तिक को अपने कंधे पर उठाकर ले आया और घर की बरामदे में लेटा दिया ।और फिर पैसे की डिमांड करने लगा बच्चे की सुध बुध हालत में पाकर नानी तथा मां का करेजा दहल गया और आनन-फानन में उसे अतरौलिया एक निजी हॉस्पिटल ले आए जहां इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई उधर संजय अपने ससुराल से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को उसके घर से पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक अभी पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी

Comments