अतरौलिया। बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा। बता दे कि सोमवार को उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत के यूनियन बैंक ,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग अभियान चलाकर बैंक के अंदर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे , रजिस्टर,व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आदि को जांचा गया। बैंक के अंदर लोगों को निर्देशित किया गया कि बैंक में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वही बैंक के बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट व बिना लॉक की गाड़ियों का चालान भी काटा गया तथा लोगों को निर्देशित किया गया कि बैंक के बाहर गाड़ी खड़ी करते समय उसे लॉक करें यदि बिना नंबर प्लेट की कोई भी दो पहिया वाहन दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें। आज सोमवार का दिन होने के वजह से सभी बैंकों में काफी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment