अतरौलिया। स्वस्थ विभाग का अतरौलिया में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापा ।
बुधवारकी दोपहर एडिशनल सीएमओ वाई प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से अतरौलिया के छितौनी चैराहे के समीप चल रहे दिव्यांश नर्सिंग होम पर छापा मारा गया तो वहां,अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसव ऑपरेशन की सुविधा ना होने के बावजूद तीन महिलाओं का प्रसव ऑपरेशन किया गया था।
तथा कुछ गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी कराया गया था कथित हॉस्पिटल में खुलेआम बिना किसी डिग्री व मानक के ऑपरेशन देखकर स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए इतना ही नही मौके पर ही एक आशा कार्यकर्ती भी मौजूद रहे जो मरीजो को यहां लेकर आती थी।
छापेमारी से पूरे क्षेत्र में अबैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलो में हड़कंप मच गया कई अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों ताले लगा कर फरार हो गए । पटेल रोड पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर भी छापा मारा गया जहां ना तो कोई मरीज मिला और ना ही कोई डॉक्टर ।
छापेमारी के बाद एडिशनल सीएमओ ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया का निरीक्षण भी किया ,जहाँ अनुपस्थित दो कर्मचारियों पर कार्रवाई का भी आदेश दीया,
एडिशनल सीएमओ वाई प्रसाद ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने पर अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर अचानक छापा मारा गया जिसमें सिर्फ एक प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित अवस्था में पाया गया जहां कुछ मरीज भी मिले हैं प्रसव के साथ ही ऑपरेशन के मरीज भी पाए गए हैं प्रत्येक कमरों की तलाशी ली गई जिसमें मेडिकल संबंधित दवाइयां व ऑपरेशन के उपकरण भी पाए गए हैं
इस अस्पताल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।विभागीय मिलीभगत से बचते रहे अवैध हॉस्पितल,,,,, अतरौलिया में बड़े पैमाने पर डिलीवरी हॉस्पिटलों की भरमार है जिसका मुख्य कारण खुद स्वास्थ्य विभाग है विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से यह हॉस्पिटल संचालित होते हैं शिकायत पर जांच होने से पूर्व ही इन हॉस्पिटल को विभाग द्वारा ही पहले से सूचना मिल जाती है जिस पर यह लोग सतर्क होते हुए हॉस्पिटल का बोर्ड आदि हटाकर ताला लगाकर फरार हो जाते हैं जिसको खुद एडिशनल सीएमओ डॉ वाई प्रसाद ने भी स्वीकारा, उन्होंने खुद कहा कि छापेमारी से पूर्व इनको सूचना मिल जाती है इसलिए हम पहले पहुंच गए तब जाकर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर छापेमारी की कार्रवाई किये।
Comments
Post a Comment