व्यापार मंडल द्वारा बिजली समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता के साथ की गई बैठक।

व्यापार मंडल द्वारा बिजली समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता के साथ की गई बैठक। बता दें कि नगर पंचायत में लगातार बढ़ रही बिजली समस्या व ओवरलोडिंग,लो वोल्टेज को लेकर व्यापारियों ने दयानंद बाल विद्या मंदिर परिसर में बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर नगर की समस्याओं से अवगत कराया ।इस दौरान व्यापारियों ने नगर में हो रही बिजली कटौती,विद्युत केबिल का बार-बार फाल्ट हो जाना तथा ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों को बताया। इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि नगर पंचायत में लगे ट्रांसफार्मर व बिजली के केबिल का निरीक्षण किया गया है ।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नगर में ओवरलोडिंग व बिजली के केबल का बार-बार फाल्ट होने की समस्या है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जहां पर केबिल में ओपन कंडक्टर है वहां कटिया लगाकर एसी चलाया जा रहा है जिसकी वजह से केविल फाल्ट हो रही है और ओपन कंडक्टर टूट कर गिर जा रहे हैं जिससे सप्लाई बाधित हो रही है।उन्होंने बताया कि बाजार में 1500 किलो वाट का कनेक्शन है जबकि 4000 किलो वाट का लोड पड़ता है जिसकी वजह से तार लगातार जलते हैं और लो वोल्टेज की समस्या बनी है। आज इसी क्रम में सभी ट्रांसफर पर को चेक किया गया जिसमें कमियों को दूर करने के लिए अवर अभियंता को कहा गया है ताकि उन्हें बदला जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल हो ।उन्होंने कहा कि अभी आने वाले 2 महीने का समय काफी कठिन होता है ।गर्मी अधिक होती है और लोगों द्वारा लोड को बढ़ाया जाता है। हम लोगों को वह सूचना प्राप्त नहीं जिससे लोड के हिसाब से कार्य किया जाए ।लोगों से अपील करते हैं कि आप जितना भी लोड चलाते हैं उसकी सूचना उपखंड कार्यालय और खंड कार्यालय को दें। अगर एसी लगाए हैं तो एसी की संख्या बताएं जिसके हिसाब से आपके लोड में वृद्धि और परिवर्तन किया जा सके और उस लोड के अनुसार विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष तथा नगर के समस्त सभासद व अन्य लोगों से एक ग्रुप बनाने को कहा जिसमें नगर में जिस वार्ड में समस्या हो उसकी सूचना,बिद्युत चोरी की सूचना आदि का आदान-प्रदान किया जा सके तथा नगर की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखा जाए ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल द्वारा एक मोबाइल ट्रांसफार्मर की मांग की गई जिससे नगर के व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो और व्यापार में बाधा ना उत्पन्न हो।
बैठक में मुख्य रूप से अवर अभियंता सुधाकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवनीत जयसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीन मद्धेशिया , सगीर अंसारी, धर्मेंद्र निषाद, नवनीत जैस्वाल, अरविंद कुमार अग्रहरी, सुमित कुमार कसौधन किशन कुमार मद्धेशिया सागर सोनी तजम्मूल हुसैन विष्णु कुमार सद्दाम हुसैन रामरतन मोदनवाल मनीष कुमार सोनी नितेश जयसवाल सहित आदि लोग थे।

Comments