अतरौलिया। क्षेत्र में बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार, प्रशासन रहा अलर्ट।
बता दे कि आज बृहस्पतिवार कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा बड़ी ही अकीदत और एहतराम के साथ पूरे नगर पंचायत व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 7 बजे से अतरौलिया स्थित बड़ी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी की देखरेख में ईद उल अजहा की नमाज़ का दौर शुरू हुआ 8 बजे तक चला, लोग मस्जिद में पहुँचकर नमाज़ ईद उल अजहा अदा की और बारगाह खुदा में हाथ उठा कर मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ मांगी उसके बाद एक दूसरे से गले मिल कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी और आपसी गिले शिकवे को भूल कर एक दूसरे को सेवइयां और पकवान खिलाएं । ईद उल अजहा की नमाज़ मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने नमाज़ अदा कराई। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद में 7:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई जिसमें शासन-प्रशासन का अहम रोल रहा तथा काफी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए आए थे जिसमें नगर पंचायत के लोगों ने बहुत बड़ा सहयोग किया वही कमेटी ने भी लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था की थी, जहां मुल्क की तरक्की के लिए ईद की नमाज अदा की गई।
उन्होंने तकरीर के दौरान कहा कि जानवर का गोश्त, अल्लाह के यहां नहीं पहुंचता, अल्लाह ताला सिर्फ़ अपने बंदों के दिलों को देखना चाहता है कि हमारा बंदा हमसे कितना प्रेम करता है हमारे आदेश को कितना मानता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सफाई के साथ कुर्बानी करनी चाहिए, हमारे इस कार्य से हमारे पड़ोसी को दिक्कत न हो, अल्लाह की रजा के लिए इस अमल को करना है दिखावा बिल्कुल ही न हो, दिखावा अल्लाह को पसन्द नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। जहां प्रशासनिक देखरेख में क्षेत्र के सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।
Comments
Post a Comment