विजय कुमार वर्मा निर्वाचित हुए जिला सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति ।

विजय कुमार वर्मा निर्वाचित हुए जिला सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति ।
सभी पदों पर निर्विरोध हुआ चुनाव,
शिव शरण सिंह बने उपसभापति

(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर) शहर वासलीगंज स्थित जिला सहकारी संघ लिमिटेड मीरजापुर/सोनभद्र कार्यालय पर मंगलवार को संघ की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। कार्यकारिणी के सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ।संघ के सभापति पद पर चुनार नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा को सभापति चुना गया। शिव शरण सिंह को उपसभापति चुना गया।प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कोन से अल्पना सिंह,घोरावल से मनोज कुमार,छानबे से अरविंद कुमार सिंह, जमालपुर से विशाल सिंह, नारायनपुर से पंचम सिंह, मझवां से जय प्रकाश सिंह, राबर्ट्सगंज से अजीत कुमार सिंह, सीखड़ से शिव शरण सिंह,हलिया से लव कुमार, मिर्जापुर से विजय कुमार वर्मा, सोनभद्र से प्रतिभा सिंह को चुना गया।
        इसके अलावा संघ से डेलीगेट का भी चुनाव संपन्न कराया गया। पैकफैड उत्तर प्रदेश सहकारी विधायी एवं निर्माण संघ लिमिटेड के लिए बृजभूषण सिंह, केंद्रीय भंडारण निगम नई दिल्ली के लिए हरिशंकर सिंह, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मीरजापुर के लिए राजेश कुमार एवं लव कुमार कोल, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ लिमिटेड के लिए दिनेश कुमार वर्मा, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ लोक नारायण सिंह, उत्तर प्रदेश प्रोसेसिंग आयल एवं दाल संघ लिमिटेड लखनऊ दिनेश प्रताप सिंह को चुना गया।
    संघ के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का एक तरफा दबदबा दिखाई दिया।

Comments