मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में आक्रोश ।

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में आक्रोश ।
कटवा गदनपुर रामपुर कुकरी पुर जगदीशपुर सुखदेव पट्टी,आमेपुर,अचलीपुर सोमापुर सहित लगभग दर्जन गांव में पुराने संपर्क मार्ग को तोड़कर कर लिंक एक्सप्रेस वे में मिला लिए है इन गांवों में जाने आने कोई अन्न मार्ग भी नही है, सड़क ना होने से दूसरे गांव में घुसकर कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा।
 ग्रामीणों ने जब गांव के रास्ते की बात कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से किए तो अधिकारियों द्वारा बेतुका व गैर जिम्मेदाराना बयान देने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था के एक अधिकारी ने कहा कि आप लोग ऐसे करेंगे तो और जो भी रास्ते हैं उसको बंद कर दूंगा जिसे सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो 
गए और कटवा गाँव के समीप चल रहे निर्माण कार्य को 
 दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुच कर कार्य को रोक दिया कार्य रोकने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद, यूपीडा के ए ई सत्येंद्र कुमार, कार्यदायी संस्था डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सुजीत राय, प्रोजेक्ट लाइजनर मैनेजर एसके सिंह,प्रोजेक्ट हेड हरिहर सिंह सहित कई अधिकारी आकर ग्रामीणों से बात कर मामले को शांत का में लग गए, 
 उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने बांसगांव से इन गांव तक सर्विस लेन बनाए जाने के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया। आंदोलन समाप्त होते ही कार्यदाई संस्था ने राहत की सांस ली और कार्य को पुनः चालू कराया
 उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य मानक व नक्शा अनुरूप हो रहा है लगभग आधा दर्जन गाँव के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की आने जाने का जो मुख्य मार्ग था वह यूपीडा द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है इन गांवों के आने जाने हेतु सड़क की समस्या को यूपीडा सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

Comments