रथयात्रा के दौरान गूंजा जय श्री राम का घोष

 रथयात्रा के दौरान गूंजा जय श्री राम का घोष



(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर) चुनार क्षेत्र के रैपुरिया गांव में मंगलवार को रथ यात्रा निकाला गया। रथयात्रा में राम ,लक्ष्मण व सीता माता को रथ पर सवार करके ठाकुर जी मन्दिर से पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। इस दौरान गांव में मेले का भी आयोजन किया गया। गांव में रथ यात्रा के दौरान बैंड बाजा के साथ सभी लोग उपस्थित होकर जय श्री राम के जयकारे भी लगाते रहे।इस दौरान विजेन्द्र सिंह, बचाऊं सिंह, बंधू सिंह,जिउधन सिंह, धन्ने सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

Comments