तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर) तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का शुक्रवार को देर शाम विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिवस लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रहीं। शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। महोत्सव के लिए चुनार किले को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।बालू घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पांडाल एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की छः वर्षीय उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। गंगा नदी में जल के फौब्बारों पर लेजर लाइट शो लगाकर चुनार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। चुनार महोत्सव के द्वारा चुनार में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएससी के जवानों को लगाया गया है।
Comments
Post a Comment