चुनार महोत्सव के दूसरे दिन उमड़ी भीड़
(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर) चुनार नगर की विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित चुनार महोत्सव के दूसरे दिन भी लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान करती रही। महोत्सव में शनिवार को लोग बड़ी संख्या में चुनार किले का दीदार करने पहुंचे।सोनवा मंडप एवं अतिथि गृह के आस पास लोगों का जमावड़ा दिखाई दिया।शाम सात बजे बालू घाट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गंगावतरण से हुआ । मधुमिता सिंह ने शानदार प्रस्तुति किया। राष्ट्रीय बिरहा गायक डाक्टर मन्नू यादव ने बिरहा से लोगों को भाव विभोर कर दिया।देर रात फौजदार सिंह द्वारा आल्हा एवं दानी शर्मा द्वारा मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में लेजर एवं साउंड शो की प्रस्तुति की जाएगी।इस दौरान चुनार विधायक अनुराग सिंह, आलोक सिंह,विजय कुमार वर्मा, विजय बहादुर सिंह, आनंद सिंह बंटू, मनीष मौर्या,जोशी पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment