स्थानीय नगर पंचायत मे बेटे बहु ने पीट-पीट कर मां को मार डाला।, पिता को भी किया जख्मी।
-स्थानीय नगर पंचायत निवासी राजकुमार उर्फ राजू सोनी अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है।
शनिवार की रात लगभग 12 बजे मामूली विवाद को लेकर अपनी मां को मारने पीटने लगा जिसमें उसकी पत्नी भी सहयोग करने लगी और बृद्ध माँ को इस कदर मारा पीटा की उनकी मौत हो गयी। मृतका के पति देवी प्रसाद द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतका के पुत्र को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन करने लगी। परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से माता पिता व बेटे बहू में विवाद होता रहता था जिसकी वजह से बीती रात बेटे और बहू ने अपनी मां से कहासुनी के दौरान मार पीट करने लगा,और अपनी माँ को घर के अंदर ले गए। घर के अंदर से मृतिका गुलवी देवी की काफी जोर जोर चीखने की आवाज आ रही थी भीतर से दुकान का शटर बंद रहने के कारण कोई मदद को भी नही पहुचा। मृतिका के पति देवी प्रसाद ने बताया कि आए दिन घर में विवाद हुआ करता था। बीती रात भी मामूली पानी टपकने को लेकर विवाद होने लगा कि इसी दौरान बेटे और बहू ने मिलकर मेरी पत्नी गुलाबी देवी 65 वर्ष को घसीट कर बुरी तरह से मारने पीटने लगे और मुझे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मैं किसी तरह से अपनी जान बचा कर घर के ऊपर छत पर भाग गया नहीं तो मुझे भी मार डालते।जिसकी लिखित तहरीर मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर दी गई है। थाना प्रभारी प्रर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।आइए सुनाते हैं कि मृतका के पति देवी प्रसाद ने क्या कुछ कहा ।
Comments
Post a Comment