समाजवादी पार्टी ब्लाक नरायनपुर की जन समस्या पर आपका ध्यान आकृष्ट किया गया है।

समाजवादी पार्टी ब्लाक नरायनपुर की जन समस्या पर आपका ध्यान आकृष्ट किया गया है।


(नरायनपुर) समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सुर्यकांत सिंह पटेल के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर ओम प्रकाश यादव को पत्र देकर बरसात कम होने के कारण पुरा क्षेत्र सूखा पड़ गया है सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए जो जनहित में है। विकास खण्ड क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान खेती मजदूर बहुत परेशान हैं ,खरीफ की फसल बरबादी के कगार पर है, आवारा पशुओं को गौशालाओं को पकड़कर रखा जाए। वहीं मुख्य मार्ग व गांव की नाली व सड़क पुर्णत ध्वस्त हो चुकी है , और दुर्धटनाये हो रही है, नाली व सड़कों की मरम्मतीकरण जनहित में कराया जाएगा।जल मिशन योजना के अन्तर्गत गांव में जो पाईप लाईन डाली जा रही है वह सी सी डामर एवं इनटरलाकिंग तथा खड़ंजा रोडो को तोड़कर डाली जा रही है उसका मरम्मतीकरण करायी जाएं,राशन कार्ड वृद्धा बिधाव,व विकलांग पेंशन बनाने के लिए के लिए गांव मैं कैम्प लगाया जाए ,परसोधा रेलवे लाईन पर एक छोटा अंडर पास या ओवर ब्रिज अन्य के सम्पर्क मार्गों को जोड़ने के लिए बनाया जाए, गांवओं में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जो बिजली मिल रही है वो बोल्टेज में आ रही है जिससे किसानों के ट्यूबवेल लो बोल्टेज के कारण नहीं चल पा रही हैं, क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी कि धटनाओं को रोकने के लिए निगरानी के कमेटी का गठन किया जाय, और हाइवे किनारे पर लगे स्ट्रीट लाईट रात में बन्द हो जाती है,इनको पूरी रात में चालू रखा जाय जैसे समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल , नगर उपाध्यक्ष चुनार राजीव सिंह यादव , सेक्टर प्रभारी ब्रिजकांत सिंह, शिव सरदार सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित सिंह, सचिव विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,अमित उपाध्याय राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे

Comments