अतरौलिया । बीमारियों को देखते हुए गंभीर हुआ नगर प्रशासन, लगातार हो रही साफ सफाई। बता दे की अतरौलिया नगर पंचायत इन दिनों ड़ेंगू की चपेट में है ऐसे में नगर प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए नगर के लोगों में आक्रोश देखने को मिला, तत्पश्चात नगर प्रशासन की नीद खुली और नगर पंचायत के सभी वार्डों में सुबह के समय विशेष साफ सफाई के साथ चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के प्रभावी रोकथाम हेतु नालियों के ऊपर ब्लीचिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है वही नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में सुबह दोपहर शाम साफ सफाई तथा फ़ांगिग भी कराई जा रही है, जिससे नगर वासियों को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से तत्काल राहत मिले। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए टैंकर से भी एंटीलार्वा का छिड़काव कल से शुरू किया गया हैँ जो निकाय क्षेत्र में व्यापक तरीके से किया जायेगा साथ ही साथ साफ सफाई तथा छिड़काव किया जा रहा है वहीं प्रत्येक वार्डों में अब तीन टाइम साफ सफाई की जा रही है। डेंगू से पीड़ित मरीजों के घरों में भी छिड़काव व फ़ांगिग कराई जा रही है, यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
Comments
Post a Comment