अतरौलिया। आस्था के महापर्व छठ को लेकर सजी दुकाने, खरना के दिन भी होती रही खरीदारी।

अतरौलिया। आस्था के महापर्व छठ को लेकर सजी दुकाने, खरना के दिन भी होती रही खरीदारी। बता दे कि लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन छठ व्रती आज के दिन खरना का त्योहार मना रहे हैं। नगर पंचायत व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही खरना पूजा की रौनक देखने को मिल रही है। खरना पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने सुबह में गंगा स्नान किया और दोपहर से खरना का प्रसाद खीर-पूरी और रोटी बनाने में जुट गईं हैं। शाम को पूजा के बाद छठ व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगी। छठ को लेकर नगर व आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
छठ पूजा को लेकर नगर के घाटों पूरब पोखरा व पश्चिमी पोखरा पर काफी रौनक देखने को मिल रही है। घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वही सफेद दूधिया रोशनी से घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। घाटों पर छठ व्रतियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी पहुंच रहे हैं,वहीं छठ पूजा को लेकर आसपास के बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है। नगर पंचायत समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में फल मंडी सजकर तैयार हैं। बाजार में तरह-तरह के फलों को सजाया गया है जो फल इस सीजन में देखने को नहीं मिलते वह फल भी दुकानों पर उपलब्ध है मिट्टी से बने बर्तन तथा बस से बना डाला और सूप की भी खूब बिक्री हो रही है। आज के दिन खरना के अवसर पर छठ व्रती खीर-रोटी, पुरी का प्रसाद बनाती हैं उसके बाद उस प्रसाद को भगवान को चढ़ाया जाता है और पूजा की जाती है, फिर छठ व्रती प्रसाद ग्रहण करते हैं, इसके बाद 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू होता है। खरना पूजा के दौरान प्रसाद बनाती हुईं छठ व्रती छठी माँ के गीत भी गाती है, इस दौरान छठ व्रतियों ने कहा कि हमलोग आस्था के साथ व्रत करते हैं और छठी माँ हमलोगों की सारी मनोकामना पूरी करती हैं भगवान भास्कर सबकी मनोकामना को पूरी करते हैं। बता दें कि चार दिवसीय लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी।
छठ पर्व के तीसरे दिन यानि रविवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी,वहीं इसके बाद सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा और पारण किया जाएगा। फल के दुकानदारों ने बताया कि लगभग 72 किस्म के फल दुकान पर उपलब्ध है जिसमें रामफल सीताफल जैसे फल भी लोगों को देखने को मिलेंगे, पेरू पपैया,कलिंगर, सहित विभिन्न प्रकार के फल दुकानों पर सजाए गए हैं और लोगों को अच्छी बिक्री की उम्मीद भी दिखाई दे रही।

Comments