अतरौलिया । अस्पताल के डॉक्टर से उठा सीएमएस का भरोसा, ड्राइवर लगा रहा इंजेक्शन।

अतरौलिया । अस्पताल के डॉक्टर से उठा सीएमएस का भरोसा, ड्राइवर लगा रहा इंजेक्शन।
बता दे की ताजा मामला अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस के प्राइवेट ड्राइवर अरविंद यादव का मरीज को इंजेक्शन लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस संदर्भ में वायरल वीडियो की जांच पड़ताल के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान से बात की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बताया कि अस्पताल में उपस्थित सभी डॉक्टरों से ज्यादा मेरे ड्राइवर को जानकारी है और वह पूरी तरह से ट्रेंड है।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य अधीक्षक के बीच गाली गलौज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच स्वास्थ्य अधीक्षक के ड्राइवर के द्वारा एक बच्चे को इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो वायरल हो गया। वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि सीएमएस के ड्राइवर के द्वारा लोगों से इंजेक्शन लगाने का 20 से 30 रुपए शुल्क भी लिया जाता है। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ इंद्र नारायण तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मेरे संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच कर करवाई सुनिश्चित की जाएगी । क्षेत्र में पैथोलॉजी और अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी है जिसपर अभी तक स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई वही अब जिनके हाथ में स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है अब उन्हीं का ड्राइवर लोगों को इंजेक्शन लग रहा है जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। अब इस पर क्या कार्रवाई होगी यह जांच का विषय है।

Comments