अतरौलिया । चोरी की घटनाओ से क्षेत्र के लोग परेशान।

अतरौलिया । चोरी की घटनाओ से क्षेत्र के लोग परेशान।

बता दे कि थानाक्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओ से लोग भयभीत महसूस कर रहे है। मामला अतरौलिया थानाक्षेत्र के एदिलपुर गांव का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि इस संदर्भ में पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर बक्से में रखा हुआ आभूषण व नगदी खिड़की से उठा ले गए । अज्ञात चोरों द्वारा लगभग आठ लाख के जेवरात व साठ हजार रुपए नगदी चोरी किया है। पीड़ित जयशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि चोरों ने लगभग आठ लाख रुपए के आभूषण व साठ हजार रुपये नगदी चोरी किया,आभूषण घर मे रखे बक्से में था जिसे चोर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस संज्ञान में ले और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करें। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Comments