अतरौलिया ।पड़ रहे कड़ाके की सर्दी में गरीबो के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने उन्हें राहत देने की वीणा उठाई और क्षेत्र में 2500 कम्बल गरीबों में वितरित किया ।

 अतरौलिया ।पड़ रहे कड़ाके की सर्दी में गरीबो के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने उन्हें राहत देने की वीणा उठाई और क्षेत्र में 2500 कम्बल गरीबों में वितरित किया ।
कम्बल को पाकर कर के गरीबों के चेहरे खिल गए ।
कम्बल पा करके वहा उपस्थित गरीब महिलये दे रही थी सामाजिक कार्यकर्ता को धन्यवाद।
 इस कड़ाके की ठण्ड में शासन प्रशासन से उम्मीद थी की वह हमारी खोज ले गा मगर शासन से पहले ही अतरौलिया क्षेत्र के समाजसेवी अमित सिंह द्वारा इन गरीबों की खोज लेकर इन्हें ठंड से दूर करने के लिए 2500 कंबल का वितरण कराया उन्होंने कहा कि यह कंबल वितरण अपने पिता की प्रेरणा से कर रहे हैं इनका दूर-दूर तक कोई राजनीतिक मन नहीं रहेगा
अमित सिंह ने बताया की यह मेरा गृह क्षेत्र है जो अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है इस समय 2500 कंबलों का वितरण किया गया है तथा इसके बाद भी जो लोगो यह आने में असमर्थ है उनके घर जा कर उन्हें कंबल वितरित करूंगा उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है अतः बिना किसी भेदभाव के कंबल वितरण का कार्य कर रहा हूं इस मौके पर मुख्य रूप से अखंड प्रताप सिंह संजय सिंह प्रधान चंद्रशेखर सिंह सुभाष निषाद सुजीत यादव कमलेश जी मयंक सिंह वीरेंद्र सिंह दिनेश मद्धेशिया सहित तमाम लोग थे

Comments