अतरौलिया के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया के प्रांगण में किशोर स्वास्थ्य मंच के सदस्य छात्राओं के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इस साल की थीम सब कुछ आपके दिमांग में है

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया के प्रांगण में किशोर स्वास्थ्य मंच के सदस्य छात्राओं के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इस साल की थीम सब कुछ आपके दिमांग में है विषय पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ संवाद का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉo एस डी खान एवम् विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाo अमरजीत यादव, डाo संतोष गौतम, शिवकुमार यादव बी पी एम अतरौलिया थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे देश में युवाओं की संख्या कुल आबादी का एक तिहाई जैसी लिए भारत को युवाओं का देश कहा जाता है आज के दिन ही स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था वे ही हमारे देश के युवाओं के आदर्श भी है उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है, हमारे देश में बदलती दैनिक फास्ट फूड भोजन पद्धति के चलते आज भी किशोरों में 28.2 प्रतिशत तो लड़कियों में 52.9 प्रतिशत एनीमिया से प्रभावित है, 15.8 प्रतिशत लड़कियों के जल्दी विवाह हो जाते है 70 प्रतिशत से अधिक किशोरियों ने अपने मासिक चक्र के दौरान उचित साफ सफाई के तरीकों को नही अपनाया यह सभी आंकड़े राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 के है, यह सभी आंकड़े बताते है कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में और तेजी लाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाo एस डी खान अधीक्षक ने बताया कि किशोरियों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए उन्होंने क्या खाना है कितना खाना है उसके ऊपर प्रकाश डाला तथा सभी को अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए बीमार होने की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर को अवश्य दिखाए, सी फार के प्रतिनिधि नीतीश जी ने बच्चों को फाइलेरिया के फैलने और उससे बचाव के बारे में बताया, डाo संतोष गौतम ने एच आई वी और माहवारी और एनीमिया पर चर्चा की । इसके बाद बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सवाल किए गए जिसमे मुख्य सवाल- किशोरावस्था मे पोषण का ज्ञान बचाए जान। माहवारी प्रकृति की देन है इस समय शारीरिक स्वच्छता के किन पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। एनीमिया का किशोर किशोरियों के विकास पर होने वाले प्रभाव व उससे बचाव के तरीके। लैंगिक भेद भाव/ लैंगिक हिंसा का किशोरियों के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रभाव। किशोरावस्था मे मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने योग्य बातें। प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रत्येक श्रेणी में तीन तीन छात्राओं संस्था की ओर से मेडल दे कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया की प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।  

Comments