लेखपाल फर्जी राजस्व निरीक्षक बन प्रचारित कर रहा है अखबार में ।
एसडीएम चुनार का कहना है कि मामले कि जाच कर कि जाएगी कार्यवाही,
तहसीलदार बने रहे बेचारा,
आजमगढ़ न्यूज ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर
चुनार मीरजापुर।चुनार तहसील में अनियमितता का आलम यह है कि लेखपाल अपने को एक पद उपर राजस्व निरक्षक कहकर अखबार में प्रचारित करवा रहे हैं जिसपर कोई भी अधिकारीगण मुह खोलने के लिए तैयार नहीं है यह मामला एसडीएम चुनार को संज्ञान कराने के बाद भी उपजिलाधिकारी चुनार कोई विभागीय कार्यवाही अभी तक नही किया। इस मामले कि संज्ञान तहसीदार चुनार व जनपद के उच्चाधिकारियों को करायी गयी है । जिनकी कार्यवाही अभी प्रशिक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 26 जनवरी 2024 के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के अंक में प्रकाशित विज्ञापन जिसमें एक पटवारी ने अपने को राजस्व निरक्षक कहते हुए बधाई दिया है जिससे कि क्षेत्र में उहा-पोह कि स्थिति हो गयी और क्षेत्र में जनता इस नये राजस्व निरक्षक को जानने के लिए पुछताछ करने लगी। जिसपर दर्जनों जनता ने अनभिज्ञता जाहिर की। क्षेत्र कि जनता में चर्चा के अनुसार मामले का संज्ञान एक पत्रकार ने लिया व इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी चुनार से मामले कि जानकारी चाहि तो उनहोंने कोई खास रुचि नही ली और कहा कि मामले कि जाचं कर कार्यवाही कि जाएगी। तहसील में ऐसा चल रहा है कि कोई पटवारी अपने को
बता रहे है, पटवारी है तो कोई अपने को बता रहे हैं कि हम राजस्व निरक्षक है कि बात कह रहे हैं। गत दिनों 26 जनवरी 2024 को विज्ञापन/प्रकाशित और प्रसारित करवाये हैं।
इस प्रकरण कि संज्ञान जनपद के उच्चाधिकारियों को भी कराया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से जवाब व कार्यवाही प्रशिक्षित है। गौरतलब है कि चुनार तहसील में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार का समाचार लम्बे समय से प्रकाशित होता आ रहा है, लेकिन अधिकारियों के उदासीनता व कुभकणी निद्रा से भ्रष्टाचार व अनियमितताएं दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जनता की मांग है कि मुख्यमंत्री जी इस समस्या पर शीघ्र अंकुश लगाएं।
Comments
Post a Comment