गोपाल बाल विद्या मंदिर स्कूल पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

*गोपाल बाल विद्या मंदिर स्कूल पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

खबर है नेवरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय गोपाल बाल विद्या मंदिर आमादरवेशपुर अंबेडकरनगर पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व अध्यापकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक व विकासखंड रामनगर के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख विकास यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद मौर्य ने बताया कि आधुनिक शिक्षा पुराने जमाने की शिक्षा से बदल गई है। आधुनिक काल में बच्चों की शिक्षा कंप्यूटर और लैपटॉप से हो रही है।इसलिए समय के साथ-साथ हमें अपने अंदर बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्रों का भविष्य उज्जवल है। यही बच्चे आने वाले दिनों में जनपद और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से शरद, अमित, पवन, संदीप शुक्ला, प्रमोद,अवनीश,रीता, दामिनी, करिश्मा, सुकृति,प्रिया, सबीहा, कंचन, ज्योति, आंचल समीर तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Comments