अतरौलिया । भाजपा द्वारा जिला दिव्यांग सम्मेलन ।

अतरौलिया । भाजपा द्वारा जिला दिव्यांग सम्मेलन ।

बता दे कि आज शुक्रवार को भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ आजमगढ़/ लालगंज (गोरखपुर क्षेत्र) दिव्यांग सम्मेलन ,मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर अतरौलिया में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ0 राजेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार ने दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा ,आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए दिव्यांग जनों को इनकी दिव्यंगता के प्रकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से जोड़ रही है। इन्हें आम जन की सुविधा हेतु मोटराइज साइकिल एवं ट्राई साइकिल तथा दिव्यांग के आवश्यकता अनुसार प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया है। कार्यक्रम के संयोजक/संचालक योगेंद्र ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। वर्तमान सरकार ने 300 से ₹1000 पेंशन किया है तथा इनका रोजगार कार्यक्रमो से जोड़ते रहने का काम किया है। कार्यक्रम में लालगंज के जिला संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में दिव्यांग जनों के लिए विकास के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम में मऊ जिला के सह संयोजक शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार शाही, सुनील तिवारी , हेथराज एवं संस्था की प्रबंधक श्रीमती सुनीता देवी, गंगा प्रसाद, श्री राम, जय सिंह ,अजय कुमार तथा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments