अतरौलिया । स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन ।

अतरौलिया । स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन ।
बता दे की अतरौलिया शिक्षण क्षेत्र के बीआरसी में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय प्रथम, कंपोजिट विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों व बच्चियों ने हिस्सा लिया। रैली में सैकड़ो की संख्या में बच्चे हाथ में बैनर तख्ती व झण्डे लेकर स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की ।इस दौरान आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, बेटा बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान आदि नारे लगाते हुए पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर लोगों को जागरुक कर रहे थे ।बच्चों के नारे सुनकर लोग घरों से बाहर निकाल कर उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे, ततपश्चात यह जागरूकता रैली पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई । खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि नगर पंचायत में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों को घुमाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारा नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है, 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में सत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। कहीं भी कोई बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाए हमारा बेसिक शिक्षा विभाग इस बात को लेकर कृत संकल्पित है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना शासन और विभाग की प्राथमिकता है जिस पर हम लोग काम करेंगे। इस मौके पर एआरपी राजकुमार, विनोद कुमार, वैभव कांत, देवेंद्र वर्मा, सुधीर पांडे, पूनम यादव, अक्षय कुमार सिंह, उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ,किरन बाला, जगन्नाथ सिंह, कैलाशी देवी, अनामिका कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments