अतरौलिया। नाबालिक लड़की के दुराचार के मामले में 24 घंटे में पुलिस ने की गिरफ्तारी, 11 साल की नाबालिक के साथ पड़ोसी युवक ने किया था दुराचार ,पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अतरौलिया। नाबालिक लड़की के दुराचार के मामले में 24 घंटे में पुलिस ने की गिरफ्तारी, 11 साल की नाबालिक के साथ पड़ोसी युवक ने किया था दुराचार ,पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बता दे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोलहा टोला निवासी वादिनी ने आरोप लगाया कि रविवार को मेरी 11 साल की पुत्री जो मानसिक तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग है वह नगर के पूरब पोखरा स्थित अपने नानी के घर थी । बगल के ही रहने वाले शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम उर्फ ढेल्लन उम्र 19 वर्ष ने उसे बहला फुसला कर दोपहर में अपने घर के अंदर ले गया और उसे मोबाईल से अश्लील वीडियो दिखाने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती से बलात्कार किया ।मासूम उसके चंगुल से किसी तरह खुद को छुड़ाते हुए रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना की पूरी बात बताई ,
पुत्री के साथ हुई घटना को सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए और पुत्री को लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने मु0अ0सं0 158/24 धारा 376 AB 506 IPC व धारा 5m/6 पाक्सो एक्ट बनाम शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम उर्फ ढेल्लन निवासी जोलहा टोला कस्बा अतरौलिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। सोमवार को थाना अध्यक्ष व हमराहियों द्वारा मुकदमे से संबंधित अभियुक्त शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम उर्फ ढेल्लन निवासी जोलहा टोला कस्बा अतरौलिया को बस स्टैंड अतरौलिया से सुबह 7:45 बजे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।


Comments