अतरौलिया । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आर एस कान्वेंट स्कूल अतरौलिया का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन ।
बता दे कि 13 मई 2024 दिन सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया,जिसमें अतरौलिया स्थित आर एस कान्वेंट स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में विद्यालय की छात्रा माही वर्मा ने 475 / 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया । प्रीति चौबे 90% व दुर्गा यादव 90% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में शौर्य दुबे 85% अंक के साथ प्रथम, प्रीति यादव 80% द्वितीय, रिचा गुप्ता 70% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवाजी सिंह के द्वारा विद्यालय के टॉपर छात्र ,छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के कक्षा 5, 6, 7, 8, 9 व 11 के मेधावी छात्र छात्राओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में बिगत दिनों हुए अर्थ डे पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा सृष्टि गुप्ता को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बच्चों के बोर्ड परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण विधियों के साथ मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करके अच्छी तरह से सूचित और भावनात्मक रूप से मजबूत पीढ़ी तैयार की है। प्रबंधक राणा लाखन सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम इस यात्रा को ऊंचे उत्साह के साथ जारी रखेंगे और युवा पीढ़ी के शिक्षार्थियों को समग्र सीखने का एक मंच प्रदान करेंगे। इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम से संपूर्ण विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त है। जनपद के गौरवशाली, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक एवम नैतिक अतीत के पुनरुत्थान हेतु यह विद्यालय शिक्षा जगत में धूमकेतु सावित होगा। प्रधानाचार्या श्रीमती रितु सिंह ने इसे शिक्षक व बच्चों के मेहनत का परिणाम बताया । उन्होंने कहा कि अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके लिए मैं सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को बधाई देती हूं। हम अपने विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सदैव समर्पित और संकल्पित है। इस मौके पर डॉ हरिराम मौर्य, संतराम यादव प्रधान, सुनील कुमार प्रधान, अजय यादव पूर्व प्रधान, चंद्रभूषण चौबे, दिलीप सिंह, राधेश्याम सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्रीमती रितु सिंह, अजय चौबे, अभिषेक सिंह, गया वर्मा, पवन साहनी, जनार्दन मिश्रा, नेहा सिंह, पूजा, नीरज मिश्रा, ओमकार मिश्रा सहित लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment