अतरौलिया । जौनपुर व प्रतापगढ़ में पत्रकारों की हत्या को लेकर पत्रकार संगठन हुए लामबंद ,राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

अतरौलिया । जौनपुर व प्रतापगढ़ में पत्रकारों की हत्या को लेकर पत्रकार संगठन हुए लामबंद ,राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन। बता दे कि जौनपुर व प्रतापगढ़ में पत्रकार की निर्मम हत्या हो जाना ,और पकड़े गए आरोपी पुलिस कस्टडी से ही भाग जाने को लेकर पत्रकार एकजुट होकर हत्या की घोर निंदा करते हुए पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। इस संबंध में बुढ़नपुर तहसील के कई पत्रकार संगठनों ने मिलकर माननीय राज्यपाल महोदय के नाम उप जिला अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिए।जिसमे मृतक पत्रकारों के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पत्रकार हत्या में शामिल आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की । आइडियल पत्रकार संगठन के प्रदेश महासचिव प्रवीन मद्धेशिया ने कहा कि पत्रकारों पर हमला होना एक तरह से लोकतंत्र पर हमला है। पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है, अगर इस तरह का माहौल रहा तो पत्रकारिता करना कठिन हो जाएगा, उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों की हत्या की घोर निंदा करते है।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे ने कहा कि पत्रकारों पर हमले की प्रवृत्ति में इस समय बडा इजाफा हुआ है जो की एक चिंता का विषय है। पत्रकार हित को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया काराये। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आशीष कुमार पांडे ने कहा कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले को लेकर पत्रकार समाज चिंतित है ।शासन और प्रशासन द्वारा पत्रकारों के हित का ध्यान रखा जाए तथा पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और हत्या को रोका जाए,इसे लेकर राज्यपाल के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को सौपा गया। इस मौके पर प्रवीण मद्धेशिया, राजेश सिंह ,आशीष निषाद, संतोष सिंह, अरविंद सिंह ,आशीष कुमार पांडे, देवानंद गिरी ,दीपक सिंह, अखिलेश चौबे रूपेश चंद तिवारी, आलोक मिश्रा, अजय प्रकाश यादव, आकाश मोदनवाल, चंद्रेश कुमार, गिरिजेश वर्मा, राजू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments