अतरौलिया। ट्रांसफार्मर गर्मी में हो रहे अधिक हीट, ठंडा करने के लिए सब स्टेशन में लगाए गए पानी के टैंकर।

अतरौलिया। ट्रांसफार्मर गर्मी में हो रहे अधिक हीट, ठंडा करने के लिए सब स्टेशन में लगाए गए पानी के टैंकर। 
बता दे कि स्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफार्मर गर्मी में अधिक हीट हो रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर में कोई कमी न आ जाये, इसे देखते हुये अतरौलिया बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिये बड़े बड़े टैंकर मंगवा कर उसे ठंडा किया जा रहा है, अर्थिंग में भी पानी डाला जा रहा है तथा ट्रांसफार्मर के रेडी वाटर में पानी डालकर उसे ठंडा किया जा रहा है। सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के पास कई टैंकर लगवाये गए जिससे ट्रांसफार्मर ठंडा रहे और आपूर्ति में कोई परेशानी न आ सके।
भीषण गर्मी में जहां एक ओर आम जनमानस बेहाल हो गया है,वही अधिक गर्मी पड़ने के कारण सप्लाई देने वाले बड़े ट्रांसफार्मर भी अधिक हीट हो रहे हैं। गर्मी के बीच अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर फुंक न जाये इसको लेकर एसडीओ बृजेश कुमार राव ने उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर के आस पास, कूलिंग सिस्टम को सही ढंग से संचालित करने के लिए पानी टैंकरों के माध्यम से पानी डाला गया जिससे ट्रांसफार्मर ठंडे बने रहे।
एसडीओ बृजेश कुमार राव ने बताया कि गर्मी के कारण सप्लाई चालू होने के दौरान उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी अधिक गर्म हो रहे हैं। इनको ठंडा करने के लिए कूलर के साथ पानी की फुहार डाली जायेगी। जिससे विद्युत व्यवस्था में कोई बाधा न हो सके और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस समय ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे। जैसे अपने घरों के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं। समर सेबिल पम्प, वांशिग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6:00 से 9:00 बजे के बीच करें।
 ए०सी० की टेम्प्रेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।
 विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें। मात्र सजावट/दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।
 विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है, तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दें।

Comments