अतरौलिया। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने अपनी विधायक निधि से 219 मीटर आरसीसी रोड की दी सौगात।
अतरौलिया। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने अपनी विधायक निधि से 219 मीटर आरसीसी रोड की दी सौगात।
बता दे कि स्थानीय क्षेत्र के पचरी गांव में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधायक निधि से सुरेश विश्वकर्मा के घर के सामने से रमजान शेख के घर होते हुए राममिलन मौर्य के घर की तरफ तक 14.45 लाख रुपये लागत से बनी लगभग 219 मीटर तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नव निर्मित आर सी सी सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव द्वारा किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामआसरे निषाद एवं संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों तथा विभिन्न जातियों का देश है। लेकिन फिर भी अनेकता में एकता यहां के लोगों का मुख्य भाव है। मौजूदा समय में सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी देश में लोगों को जाति और धर्म में बांटने के काम जुटी हुई है। हम कभी भी किसी भी सड़क के उद्घाटन के लिए नहीं जाते थे,यह तो अपने लोगो से मिलने का एक अवसर होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के आज सत्ता में होने के कारण देश का नौजवान युवा काफी परेशानी में है। सरकार देश और प्रदेश में एक भी परीक्षा नहीं करवा पाई सभी जगह पेपर लीक हो जा रहे हैं ।आज बेरोजगारी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है और देश भारतीय जनता पार्टी की सत्ता के कारण एक दिशाहीन रास्ते पर चल रहा है। आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पचरी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान राम जी मौर्य की मांग पर दो अन्य मार्गों को विधायक ने मंजूरी दी है और जल्द ही उसे भी पूरा करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हम यहां किसी सड़क का उद्घाटन करने नहीं आए हैं बल्कि यहां के एक-एक घरों और एक-एक व्यक्ति से हमारा पारिवारिक संबंध है और इस गांव के विकास के लिए जितना भी सोचा जाए वह कम है। गांव में कुछ सड़के अभी नहीं बन पाई हैं जल्द ही उन्हें भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इस गांव के लोग पहले कीचड़ से होकर गुजरते थे लेकिन अब उनके पैरों में मिट्टी नहीं लगेगी। प्रदेश सरकार तानाशाही के दम पर लोगों को अपने मुद्दे से भटका रही है युवाओं को आज अपने घरों पर बैठकर पश्चाताप करना पड़ रहा है उन्हें कहीं भी नौकरी का कोई अवसर नहीं प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में जनता तानाशाही सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव के दौरान यहां की जनता ने यह साबित कर दिया कि कौन यहां विकास कर सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम जी मौर्य, हरिराम बागी, घनानंद गिरी, लछिराम वर्मा ,मनीष यादव ,गरीब यादव, चंद्रजीत यादव, कमला यादव, महेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment