अतरौलिया। गरीब किसान के बेटे का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ चयन, परिजनों ने मिठाई खिला कर दी बधाई।

अतरौलिया। गरीब किसान के बेटे का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ चयन, परिजनों ने मिठाई खिला कर दी बधाई।
 बता दे कि नगर पंचायत के अब्दुल कलाम नगर निवासी एक गरीब किसान के बेटे ने एक बार फिर अपने जिले तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनिकेत अग्रहरि पुत्र रामा प्रशाद पप्पू ने कड़ी मेहनत कर देश के प्रख्यात भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में चयन हुआ है। परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने बेटे अनिकेत को मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी।अनिकेत शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहा जिसकी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया से हुई। तत्पश्चात अनिकेत तैयारी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक स्कूल उन्नाव से शिक्षा प्राप्त की और इलाहाबाद चला गया कड़ी मेहनत की बदौलत अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की। उसकी सफलता से परिजनों तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है और लोग घर पहुंच कर उसे बधाई दे रहे हैं। चाचा सियाराम अग्रहरि ने बताया कि परिवार बहुत ही गरीबी से गुजरा है तीन भाइयों में सबसे छोटा अनिकेत अपनी मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया।अनिकेत ने मुम्बई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का एग्जाम दिया और एग्जाम देने के बाद आए रिजल्ट में उसकी दुनिया ही बदल दी। परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने बेटे अनिकेत को मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में चयन होने पर बधाई दी। अनिकेत के पिता रामा प्रसाद पप्पू अग्रहरी एक प्राईवेट नौकरी करते हैं और बच्चों को सच्ची राह पर चलने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते हैं। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए हैं ।अनिकेत ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया और उन्होंने कहा कि जिस तरह से परिवार ने मुझे अच्छी परवरिश दी और इस मुकाम तक मुझे पहुंचाया मुझे गर्व है अपने परिवार पर। उन्होंने कहा की शुरुआत में मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन मेरा यह संकल्प था कि मुझे यहां से निकलकर अपने गांव अपने घर अपने लोगों के लिए कुछ करना है बस इसी दृढ़ संकल्प के बदौलत मैं आज इस मुकाम को हासिल किया। बेटे की इस सफलता पर माता सुनीता देवी काफी प्रसन्न है बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सियाराम अग्रहरि, शिवकुमार अग्रहरि, विश्व दीप अग्रहरि ,लक्ष्मी ,शीतला प्रसाद, आशीष, राजू, आदित्य ,शिवम, मिश्रा, किशन ,शुभम, विपिन, अमन अग्रहरि ,आयुष ,अभिनव आदि सम्मिलित रहे।


Comments