ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री राजकुमार यादव व बनारस मंडल मंत्री भोला कुशवाहा के नेतृत्व में आज आजमगढ़ के सांसद आदरणीय धर्मेंद्र यादव जीसे ट्रैकमैन कैडर की समस्याओं अवगत कराया गया*
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री राजकुमार यादव व बनारस मंडल मंत्री भोला कुशवाहा के नेतृत्व में आज आजमगढ़ के सांसद आदरणीय धर्मेंद्र यादव जीसे ट्रैकमैन कैडर की समस्याओं अवगत कराया गया*
*आंँल इण्डिया रेलवे ट्रैकमेंन यूनियन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी मंडल मंत्री भोला कुशवाहा एवं जोनल सहायक महामंत्री* *राजकुमार यादव की नेतृत्व में ट्रैकमैनो के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आजमगढ़ के* *लोकप्रिय सांसद माननीय श्री धर्मेंद्र यादव से मुलाकात की एवं ट्रैकमैनो के 09 ज्वलंत समस्या ज्ञापन के* *माध्यम से सांसद महोदय को दिया सांसद महोदय ने विश्वास दिलाया है कि चार लाख ट्रैकमेंनों की समस्या* *को हम देश की संसद में उठाकर के न्याय दिलाने का काम करेंगे*
*इस अवसर पर आंँल इण्डिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस यूनियन के क्रांतिकारी साथी सुशील कुमार कश्यप, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव, शंकर कुमार, हरेंद्र यादव, संदीप यादव मौजूद रहेl*
Comments
Post a Comment