अतरौलिया। जलजमाव में डूबा नगर पंचायत का लोहिया नगर वार्ड ,विद्यालय जाने वाले बच्चे हुए परेशान।

अतरौलिया। जलजमाव में डूबा नगर पंचायत का लोहिया नगर वार्ड ,विद्यालय जाने वाले बच्चे हुए परेशान। बता दे की नगर पंचायत का वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर में मंगलवार व बुधवार को हुई झमाझम बारिश में नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी। स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन का खिताब जीतने वाली नगर पंचायत का ऐसा दृश्य हर कोई स्तब्ध रह गया। लोहिया नगर वार्ड के घरों में बारिश का गंदा पानी पहुंच गया, वहीं दुकानदार भी बारिश के पानी से काफी परेशान हुए, कारण की नगर पंचायत द्वारा लगातार नालों की साफ सफाई का दवा तो किया जाता है लेकिन बारिश से निपटने व जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं नही है। जल जमाव की समस्या हमेशा की तरह इस बार भी बनी हुई है क्योंकि जल निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिसकी वजह से लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस गया। लोहिया नगर वार्ड में ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बीआरसी कार्यलय, जूनियर हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय समेत सबसे अधिक उपभोक्ताओं वाला ब्रांच यूनियन बैंक भी स्थित है जहां लोगों को बारिश के पानी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वही स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से वंचित हुए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा सिर्फ साफ सफाई का दिखावा किया जाता है जबकि मुख्य नाला पूरी तरह से जाम है आगे जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई जिसकी वजह से लोहिया नगर वार्ड में लबालब पानी भर चुका है। वही दूसरे वार्ड के बुधनिया रोड पर भी बारिश का पानी जमा हुआ है जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल निकासी की समस्या नगर पंचायत में सबसे प्रमुख समस्या है जिसकी वजह से लोगों के घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी पहुंच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों के गंदे पानी की वजह से संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं जिस पर नगर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र ने कहा कि तेज बारिश होने की वजह से ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है लेकिन धीरे-धीरे जल जमाव की स्थिति सामान्य हो जाती है। वार्ड की नालियां पतली है जिसकी वजह से जल जमाव की समस्याएं उत्पन्न होती हैं बारिश के बाद जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी, साथ ही साथ बड़े नाले की साफ सफाई और छोटी नालियों की सफाई भी की जाएगी। बारिश में भी सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है नालों की साफ सफाई की जा रही है जिससे जल निकासी व्यवस्था सही रहे।



Comments