अतरौलिया भारत बंद का नहीं दिखा असर,चालू रहा यातायात।

अतरौलिया भारत बंद का नहीं दिखा असर,चालू रहा यातायात।
 
बता दे कि भारत बंद का बुधवार को अतरौलिया में असर नहीं दिखा, दुकानें और प्रतिष्ठान रोज की तरह खुली रही। सड़कों पर यातायात सुचारू रुप से चलता रहा। लोहरा टोल प्लाजा पर ग्राम प्रधान राज कपूर पूर्वांचल के नेतृत्व में हाथों में नीला झंडा लेकर आरक्षण के मुद्दे पर बसपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियो ने भारत बंद का आह्वान किया।तहसील मुख्यालय पर बसपा ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा। लोहरा टोलप्लाज़ा पर बाइक जुलूस निकाल कर बसपा के लोगों ने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किये। प्रदर्शन को लेकर जगह जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। इसके अलावा तहसील मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन करते हुए लोग बसपा कार्यालय और कलक्ट्रेट पहुंचे। नेतृत्व कर रहे लोहरा ग्राम प्रधान राज कपूर पूर्वांचल ने कहा कि आरक्षण में जो छेड़छाड़ हुई है उसे लेकर हम लोग उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने जा रहे हैं कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए। इस आताताई सरकार, दलित विरोधी सरकार ,समाज विरोधी सरकार, आरक्षण विरोधी सरकार ताकत देखने की भूल कर रही है। आने वाले समय में हमारे समाज के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंने को तैयार है।

Comments