अतरौलिया मारपीट तथा दीवाल गिराने के आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।

अतरौलिया मारपीट तथा दीवाल गिराने के आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चततुरपुर मधई पट्टी निवासिनी महिला कीर्ति निषाद पत्नी बालमुकुंद निषाद ने आरोप लगाया है कि दिनाक 25.07.2024 को मेरे पडोसी लोग मिलकर मेरी 20 वर्ष पुरानी मड़ई की दीवाल गिराने लगे जब मैने तथा मेरी जेठानी शहोदरा देवी पत्नी जगदीश ने मना किया तो दिलीप पुत्र चन्द्रजीत, सत्यवान पुत्र दिलीप, राजा पुत्र रमेश व सोनू पुत्र लक्ष्मण, व विन्दू देवी पत्नी दिलीप निषाट मिलकर हम लोगो को बुरी तरह से मारा पीटा तथा भद्दी भट्टी गाली देते हुए धमकी भी दिया कि यदि दोबारा यहाँ दिखाई दोगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा । इस संदर्भ में पीड़िता कीर्ति निषाद ने स्थानीय थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त 5 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।

Comments