अतरौलिया। दो अलग अलग साइबर फ्राड के 32,210 व 1600 रूपये पुलिस ने कराया वापस ।
ज्ञात हो कि आवेदक अंकित वर्मा पुत्र चन्द्रज्योति वर्मा निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से टेलीग्राम चैनल पर flipkartmall.in कंपनी के माध्यम से 68410 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई थी जिसके क्रम मे आवेदक की शिकायत पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये 32210/- रु0 को होल्ड कर दिया गया । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह व साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया द्वारा मा० न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुये आवेदक के होल्ड हुये कुल 32,210 रुपये को वापस करा दिया गया तथा इसी क्रम में एक अन्य साइबर फ्राड के 1600 रूपये को भी वापस कराया गया। वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी पुत्र लालमन रस्तोगी निवासी मंडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के खाते से 1600/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था। जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये 1600 रुपये को भी पुलिस ने वापस कराया ।
Comments
Post a Comment