अतरौलिया । बहु प्रतिक्षित सड़क मार्ग का शुरू हुआ निर्माण कार्य, लोगों में खुशी का माहौल।

अतरौलिया । बहु प्रतिक्षित सड़क मार्ग का शुरू हुआ निर्माण कार्य, लोगों में खुशी का माहौल। बता दे की लंबे समय से अतरौलिया से जहांगीरगंज मार्ग को लेकर लोगों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, सड़क काफी जर्जर अवस्था में हो गई थी जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल था, लेकिन शासन के निर्देश पर तथा निषाद पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह के अथक प्रयास से बहु प्रतिक्षित अतरौलिया पटेल चौक से जहांगीरगंज मार्ग का कायाकल्प शुरू हो गया है जिसे लेकर लोगों में खुशी व्याप्त है। इस सड़क मार्ग के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी, साथ ही साथ यह सड़क मार्ग कई जनपदों को जोड़ने का कार्य करती है। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक सिंह ने कहा कि काफी लंबे समय से इस सड़क मार्ग के बनने का लोगों को इंतजार था। बड़े भाई प्रशांत सिंह के अथक प्रयास के बदौलत पुनः इस सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो गया है जो अब काफी तेजी से प्रगति पर है। इस सड़क मार्ग के बन जाने से न केवल ग्रामीण लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह सड़क मार्ग कई जनपदों जैसे गोरखपुर, संत कबीर नगर, खलीलाबाद, बस्ती, कुशीनगर आदि को जोड़ता है।इस सड़क मार्ग के बन जाने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। यह सड़क काफी गुणवत्ता पूर्ण तरीके से बनाई जा रही है जिस पर आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए बड़े भाई प्रशांत सिंह के प्रयास को लेकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां की इसी तरह क्षेत्र की अन्य सड़कों को भी हम लोग बनवाने का कार्य करेंगे।


Comments