अतरौलिया । डांडिया नाईट में उमड़ी महिलाओं की भीड़, देर रात तक चलता रहा डांडिया।

अतरौलिया । डांडिया नाईट में उमड़ी महिलाओं की भीड़, देर रात तक चलता रहा डांडिया।बता दे की बीती शाम नगर पंचायत के बुधनीया रोड पर स्थित साई प्लाजा में डांडिया नाईट का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जानी मानी ब्यूटीशियन सीमा गुप्ता मॉडर्न ब्यूटी पार्लर की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 200 महिलाओं व बच्चों ने शिरकत किया। शाम 6:00 बजे से डांडिया अपने पूरे रंग में पहुंचा और लोगों ने खूब जम के डांडिया नाईट का आनंद लिया। डांडिया नाईट में साई प्लाजा का मैनेजमेंट(व्यवस्था) काफी सराहनीय रहा। ऑर्गेनाइजर सीमा गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन सिर्फ बड़े बड़े शहरों में होते थे लेकिन मेरे प्रयास से पहले वर्ष यह आयोजन कराया गया और काफी सफल रहा। अब प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन कराया जाएगा जिसमें कंपटीशन के माध्यम से लोगों को विशेष उपहार भी दिया जाएगा, खासतौर पर बच्चों के लिए भी विशेष उपहार दिया जाएगा। आयी हुई महिलाओं ने डांडिया नाईट के सफल आयोजन की जमकर सराहना भी की।

Comments