अतरौलिया। तीन दिवसीय मेले को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक, डीजे को लेकर दिशा निर्देश।

अतरौलिया। तीन दिवसीय मेले को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक, डीजे को लेकर दिशा निर्देश। 
बता दे कि बीती शाम नगर पंचायत में लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गोला बाजार में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मूर्ति समिति व व्यापार मंडल के लोगों ने अपने-अपने विचार रखें तथा मेले के दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया । उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि सभी मूर्ति समितियां के लोगों से वार्ता किया गया है। लोगों के शासन के दिशा निर्देश को अवगत कराया गया है। इस त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए। वालंटियर के माध्यम से मूर्तियों की सुरक्षा स्वयं करेंगे, किसी प्रकार की छेड़छाड़ जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। नगर पंचायत से मिलकर रास्ते की समस्या को दूर करने का दिशा निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने कहा कि जो भी लोग मेले को देखने के लिए आएंगे उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। सभी जगह पर फोर्स तैनात रहेगी,कुछ सादे ड्रेस में भी पुलिस मौजूद रहेंगे। मेले में कोई भी वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। बहराइच की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मेले में कोई भी खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया है इसके अलावा थाने की पुलिस व महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। पूजा पांडालों के पास सीमित आवाज में धार्मिक गीत ही बजाए जाएंगे, धार्मिक गीत के अलावा राजनीतिक व अश्लीलता वाले गाने नहीं बजाये जाएंगे, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीटू विनायकर ने कहा कि पूजा कमेटी के सभी सदस्य गोला क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे। लोगों को अधिकारियों की मौजूदगी में सभी लोगों को मेले की सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसे लोग पालन करेंगे। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रवीन मद्धेशिया ने कहा कि यह जनपद का आखिरी मेंला होता है जिसमें काफी संख्या में लोग मेला देखने आते हैं ऐसे में मेले की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा, साथ ही साथ पूजा पांडालों के पास कम आवाज में भक्ति गीत बजाएं जाएंगे। भक्ति गीत के अलावा कोई भी राजनीतिक या अश्लील गाने नहीं बजेंगे। पूजा पांडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की जानकारी दी गई है, इसके साथ ही दुर्घटना से बचने के लिए पांडाल के पास बालू की बाल्टी,पानी, फायर इंस्ट्रूमेंटल आदि रखने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा मूर्ति समितियां से शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने की अपील की गई है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह, थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, टीटू विनायकर , प्रवीन मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments