अतरौलिया।नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 विरुआपुर में शिव मंदिर के बगल की इंडिया मार्का हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ी है

*संवाददाता : आकाश मोदनवाल*

अतरौलिया।नगर पंचायत  के वार्ड नंबर 8 विरुआपुर में शिव मंदिर के बगल की इंडिया मार्का हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ी है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से की लेकिन हैंड पाइप का मरम्मत या रिबोर नहीं अभी तक नही कराया गया । जबकि सावन मास में भक्तों की भीड़ एकमात्र इसी हैंड पाइप से पानी लेती है तथा शिवालय पर जलाभिषेक करती है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शिवालय पर सावन में सैकड़ों लोग जल देते हैं हैंड पाइप खराब होने की वजह से लोगों को जल दूर से लाना पड़ता है वही शिवालय के बगल में समुदायिक भवन भी बना है जिसमें गांव के लोगों की शादी ब्याह का भी कार्यक्रम होते हैं पानी की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता की शिकार इंडिया मार्का हैंड पाइप के ना बनने से यहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही शादी विवाह जैसे अन्य शुभ अवसरों पर लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। सावन मास के पवित्र महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लोग दूर-दूर से जल लेकर आते हैं जबकि पास में ही लगी इंडिया मार्का हैंड पम्प  है जो  खराब पड़ी है जिसकी सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी आज तक नहीं आया। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।





Comments