हेल्लो दोस्तों कैसे हो?? क्या आपको पता है चन्दन सिंह के बारे में ??
आज हम आपके लिए एक मजेदार लेख लेके आये है जिसमे आपको चन्दन सिंह का जीवन परिचय के बारे में पढ़ने को मिलेगा.तो चलिए दोस्तों चन्दन सिंह का जीवन परिचय की इस मोटिवेशनल कहानी को पढ़ते है.
पूरा नाम (Full Name) चन्दन सिंह
Nickname – Hitman
परिवार(Family) पिता Father- आर एन सिंह
माता Mother – सरोज सिंह
जन्म Born 10 July 1986 (age 37 )
Village - सरावन , डिस्ट्रिक्ट - आजमगढ़
Height 5 feet 9 in (1.75 meters)
जर्सी नंबर (Jersey Number) 45 India
करियर का मोड़ Career Turning Point
पसंद Favourite Cricketers
Batsman : सचिन Sachin Tendulkar, सहवाग Virender Sehwag
Bowler : अजित अगरकर
Religion Hinduism
आजमगढ़ के एक छोटे से कसबे में रहने वाला एक लड़का…
दोस्तों cricket की समज रखने वाले जानते है की उसके पास सबकुछ है.शानदार short selection,शानदार टाइमिंग,शानदार footwork और मैदान में तेजी से रन बनाने में उसके जैसा कोई नहीं है.
कहते है की बचपन में चन्दन सिंह अपने मोहल्ले में क्रिकेट को लेकर विख्यात भी रहे और कुख्यात भी.गली क्रिकेट के हर मेच में उन्हें मौक़ा मिलता रहा और कुख्यात इस लिए रहे घली के हर घर के काच तोड़ कर चन्दन सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के जोहर दिखाए.एक बार हालात इतने बिघड गए की बेट बोल के चक्कर में police तक को आना पड़ गया था.
चन्दन सिंह के पिता जी श्री आर एन सिंह आज़मगढ़ में रेलवे में काम किया करते थे.घर में एक ही व्यक्ति कमाने वाले थेऔर वो चन्दन सिंह के पिता जी थे आमदनी कम थी लेकिन पैसो के अभाव के बिच में भी चन्दन सिंह ने क्रिकेट जैसे महंगे खेल में भविष्य बनाने का फैसला उस वक्त किया.जब वो 22 साल के हुए उस वक्त अपने दादाजी के साथ रहा करते थे.इसलिए अपने माता पिता से मुलाकात कम होती थी.
घरेलू क्रिकेट – Domestic Career Of Chandan Singh
साल 2022 में चन्दन सिंह ने पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया नतीजा सामने आया उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक और SBI बैंक के खिलाफ वेस्ट जोंन अपने बैटिंग और बोलिंग से शानदार परफॉरमेंस दिया और इसके बाद टेनिस बाल में काफी मैच खेले और ये अपने हर मैच में कमाल कर दिया चन्दन की गाडी रफ़्तार पकड़ चुकी थी.2023 में इनकी मुलाकात सुर्या स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान अनिल कुमार विश्वकर्मा से हुई और चन्दन जी सूर्य स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से आल राउंडर प्लेयर चुने गए और चन्दन जी लगातार 8 मैचों में जबरदस्त परफॉरमेंस दिया
4 ओवर 28 रन / 4 विकेट, 35 रन नाबाद - TCS के खिलाफ
4 ओवर 23 रन / 3 विकेट, 51 रन - पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ
4 ओवर 25 रन / 2 विकेट, 44 रन - SBI के खिलाफ
4 ओवर 18 रन / 3 विकेट, 25 रन - पूर्वांचल क्लब के खिलाफ
4 ओवर 29 रन / 3 विकेट, 41 रन - बैंक ऑफ़ बड़ोदा के खिलाफ
4 ओवर 33 रन / 4 विकेट, 32 रन - FCI के खिलाफ
दूसरी तरफ जब कभी चन्दन सिंह मैदान में आते ऐसा खेल दिखाते जिसे देख कर हर फेन कहता की ‘‘आज Hitman फिर चला है”.चन्दन सिंह की हिटमेन कहकर पुकारने की कहानी भी बहोत जबरदस्त है.और फिर कमेंट्री में इस बात का जिक्र हुआ,उसके बाद से चन्दन सिंह को लोग रो-HIT के नाम से पुकारने लगे. चन्दन सिंह एक बैंकर है अपने ब्यस्त जीवन के अलावा इन्हे क्रिकेट से बहुत प्रेम है
चन्दन सिंह इंडियन बैंक में सफल खिलाड़ियों में से एक है और ये अन्तिम गेंद पर छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है।
अभी चन्दन जी की मुलाकात रणजी प्लेयर से हुए है और इनके परफॉरमेंस को देखते हुए इन्हे 6 जून को लखनऊ ट्रायल के लिए सेलेक्ट किया गया है और 15 जून को प्रयागराज में होने वाले टूर्नामेंट में सेलेक्ट किया गया है हम सभी लोग इनके उज्जवल भविष्य के लिए सुभकामनाये देते है चन्दन सिंह का एक बहुत ही महत्वपूर्ण लाइन है
क्रिकेट सिर्फ एक खेल है लेकिन यह तभी हो सकता है जब आप अब बेहतर मैच के लिए टीम का समर्थन करें।
Comments
Post a Comment