अतरौलिया ।कल बकरीद त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस संग पीएससी ने किया रूट मार्च
*संवाददाता : आकाश मोदनवाल*
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
अतरौलिया ।कल बकरीद त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस संग पीएससी ने किया रूट मार्च
अतरौलिया : बता दे कि बुधवार को बकरीद त्यौहार को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने समूचे नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों को अमन चैन तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।
नगर में जामा मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों तथा बब्बर चौक, केसरी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रोडवेज तथा मदियापार मोड़ समेत इलाकों में पुलिस तथा पी ए सी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगो को शांति का संदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बकरीद त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं ।कहीं भी खुले में कुर्बानी नहीं होगी तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी।कुर्बानी देने के बाद मलबे को जमीन में गड्ढा खोदकर उसे ढके तथा मस्जिदों में बकरीद की नमाज में सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति होगी बाकी लोग अपने अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें ।
उन्होंने बताया कि प्रशासन हमेशा लोगों के साथ हैं।शांति व्यवस्था कायम रखते हुए बकरीद का त्यौहार मनाए साथ ही साथ कोविड- प्रोटोकाल के अनुसार नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही बकरीद त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय समेत भारी पुलिस बल तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment