ठेकमा समूह की दीदियों द्वारा निर्मित हो रहा राखी*


ठेकमा:- ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार के अगुवाई में ठेकमा ब्लॉक समूह कि दीदियां द्वारा रोज नित्य-नवीन रोजगार परक कार्यो से जुड़ रही है।आ

 आत्मनिर्भरता  स्वरोजगार की जब बुलंद इरादे हो तो हौसले भी उड़ान के लिए पंख स्वतः मिल ही जाती है।

अभिषेक़ कुमार की प्रेरणा और दुर्गा समूह के वंदना दीदी के मजबूत इरादे आगामी *रक्षा बंधन* पर्व के मध्यनजर राखी निर्माण विपणन का कार्य कर रही है। इस सिजनली व्यापार से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण में चार-चांद लगेगा।

बताते चले कि ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार एक युवा हिंदी साहित्यकार है। अपने परिवेश के पात्रों को लेकर इनके द्वारा लिखी गई कहानियों में उच्च आदर्श,जीवन मूल्य तथा मानवोचित व्यवहार के दर्शन अंतर्निहित हैं। इनकी हाल ही कि एक रचना जंगल की चीख पुकार, राँझे की जीत बड़ा ही लोकप्रिय हुआ है।

Comments