आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष के आवास पर किया गया कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह।

 


निज़ामाबाद आज़मगढ़। आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आज़मगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश दुबे के आवास पर कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह किया गया। इस समारोह में समाज मे उत्कृष्ट योगदान के लिए क्षेत्र में कोरोना काल मे अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों जिंदगी बचाने के लिए,समाज सेवा के लिए,पत्रकारिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें निज़ामाबाद के सबसे ईमानदार,कर्तब्यनिष्ट, सरल हृदय तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह,निज़ामाबाद थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह, निज़ामाबाद उपनिरीक्षक धनंजय शुक्ला, एस आई पवन शुक्ला, आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय,वाराणसी आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, राहुल कुमार सिंह लखनऊ डी एफ सी बैंक ,ईजा0 के जिला सचिव जयहिंद यादव,निज़ामाबाद तहसील मीडिया प्रभारी शुभम दुबे,पत्रकार नागेंद्र यादव, रमेश यादव,का0 सौरव पांडेय, शिवम दुबे,नीरज यादव,समाज सेवी केशव यादव,अनमोल चतुर्वेदी,अध्यापक वीरेंद्र यादव,धीरज चतुर्वेदी, सूरज,शुभम विश्वकर्मा,भाजपा के मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव,गुलाब यादव आदि को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश दुबे द्वारा सम्मान पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।अपने स्वागत से वशीभूत होकर तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह और थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने उपस्थित लोगों से कहे कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का प्रयोग करें अभी कोरोना खत्म नही हुआ है इसलिए आप लोग कोरोना से सावधान रहिए।



Comments