फतुही गांव में अवैध शराब बनाने वाले पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 


संवाददाता अभिषेक प्रजापति

बरदह थाना क्षेत्र अन्तर्गत फतुही गांव में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस कि टीम ने छापा मार कर अवैध शराब बनाने वाले सामग्री को अपने कब्जे में लिया, इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं इस छापेमारी में दो लोग पुलिस को चकमा दे कर मौके से फरार हो गए। मौके से 20 लाख की नकली शराब, मैजिक, बाइक, ढक्कन , रैपर, पैकिंग उपकरण सहित अन्य समान बरामद हुए।



बरदह थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी के साथ क्षेत्र में थे। इस दौरान मुखबिर सूचना मिली की फतुही गांव में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरा बंदी कर दी। फतुही गांव में पहुंचने पर एक चाहर दीवारी के अंदर दो मंजिला मकान में शराब की पैकिंग की जा रही थी। पुलिस को देख कर दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा नाम पता पूछने पर उन्हें पता चला की तीर्थराज यादव पुत्र स्व. दूधानाथ व इनका पुत्र हीतेश निवासी फतुही, राधेश्याम पुत्र स्व. इंद्रजीत निवासी कोहरौली, जियालाल पुत्र सत्यदेव निवासी विजयीपुर थाना मेंहनगर व सूरज पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी पियरी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। मौके से 101 पेटी अंग्रेजी शराब, करीब पांच हजार रैपर, 10 हजार ढक्कन, पैकिंग उपकरण, मैजिक गाड़ी में रखा चार ड्रम रैक्टीफाइट स्प्रिट, एक बाइक सहित अन्य समान बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब 15-20 लाख रुपये है,फरार अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।



                         

Comments