संवाददाता अभिषेक प्रजापति
ग्राम असवनियाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ़
पुलिसकर्मियों ने दिनांक 21/07/2021 करीब 10.55 बजेचन्द्रभान उर्फ चन्दू व सूरजभान पुत्र गण बदई को ग्राम असवनियाँ भक्तान टोला मोड़ घेर कर पकड़ लिया गया, पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या के संबंध में जब पूछा गया तो, उन लोगों ने बताया कि हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है। हम लोग अपने आत्म सम्मान व लोक लाज के कारण कही के नही रहे दिनांक 13.07.2021 की रात को पूजा के मोबाइल नं0 6393383288 से 06 मिस्ड काल पूजा के मोबाइल पर आया था।इसके पूर्व में भी मेरे ही गाँव के राम प्रसाद के साले के लड़के रोहित का पूजा से गलत सम्बन्ध था,उसी से हमको शक हुआ कि उसी का फोन है। इस बात को लेकर हम दोनो भाई पूजा को उसके कमरे में जाकर डाट कर पूछने लगे कि तुम्हारे मोबाइल पर रोहित का ही मिस्ड काल आया था। इस बात पर पूजा को नागवार लगा व अनाब सनाब बकने लगी, हम दोनो भाई मिल कर उसके सिर के पिछले भाग को पकड़ कर कमरे के दरवाजे के बगल में दिवाल में गुस्सा वश दबा के घसीट दिये जिससे मुह व नाक दबने से पूजा के दम घुटने से मृत्यु हो गयी।हम लोग घबरा गये और हम दोनो भाई मिल कर पूजा की लाश को ठिकाने लगाने की नियत से गाँव के तालाब में ले जाकर फेंक दिये,उसके बाद हम लोग इस घटना से बचने के लिये घर आकर तथा कुछ लोगो से फोन कर उसके खो जाने के सम्बन्ध में पूछ ताछ कर व स्वयं द्वारा गाँव के आस पास खोजे,जिससे किसी को कानों कान ये खबर न लगे कि हम लोगो ने पूजा को मार कर लाश को ठिकाने लगा दिया है। रोहित को भी फोन करके बुला कर खोजने में मदद के लिये कहा गया था,अभि0 गण अपने इस हत्याकांड के लिये बार बार माफी माग रहे है,चंद्रभान उर्फ चंदू व सूरजभान पुत्र गढ़ बदई को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment